ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई
मासोद में बस स्टैंड स्थित किराना दुकान से अज्ञात चोर 60 हजार रुपए की सामग्री और 7 हजार रुपए चुरा ले गए। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में गड्ढा कर ईंट निकालकर रास्ता बनाया था। गुरुवार सुबह दुकानदार ने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। बस स्टैंड पर मुकेश माथनकर की किराना दुकान स्थित है। सुबह मुकेश ने दुकान खोली तो अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पीछे की दीवार से रोशनी अंदर आ रही थी। जाकर देखा तो दीवार में बड़ा सा छेद दिखाई दिया। दुकान में रखी किराना सामग्री, इलेक्ट्राॅनिक कांटा और काउंटर में रखे 7 हजार रुपए नदारद थे। मुकेश माथनकर ने बताया चोर नकदी रुपए के साथ 60 हजार रुपए की सामग्री चुरा कर ले गए। मुकेश ने चोरी की सूचना मासोद पुलिस चौकी में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें