ग्रामीण मीडिया संवाददाता
शाहपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को युवक घर से भगाकर ले गया। परिजनों ने थाने में युवक की नामजद शिकायत की, लेकिन शाहपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया। इसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर की। परिजनों ने बताया 3 जुलाई रात 9.30 बजे मेरी 17 वर्षीय पुत्री घर से बाहर शौच जाने का कहकर निकली थी। लेकिन वापस नहीं आई। पूरे गांव में उसकी तलाश करने पर वह नहीं मिली। ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया गांव के राहुल बेलवंशी ने नाबालिग को गाड़ी पर बैठाकर ले गया है। 4 जुलाई को थाने में आरोपी की नामजद शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात युवक पर मामला दर्ज किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें