Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 9 जुलाई 2018

फ़ोन आया और बैंक खाते से निकले एक लाख दस हजार, ठगी मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला
थाने से प्राप्त सूचना अनुसार

मैं थाना आमला में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूँ ,दिनांक 4/4/18 को आवेदक काशीराम सूर्यवंशी पिता लोटन जी सूर्यवंशी उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नं.14 भीम नगर बोडखी थाना आमला जिला बैतुल द्वारा थाना पर मोबाईल से धोखाधडी कर ATM से खरीदी कर रूपये निकालने के सम्बंध में एक लिखित आवेदन पत्र प्रदान किया था ।जिसकी जांच सायबर सैल शाखा बैतुल से करायी गई । उक्त आवेदन पत्र की जांच प्रभारी सायबर सैल द्वारा की गई । जांच पर पाया गया कि आवेदक के साथ मोबाईल नं.धारक 1)7492957723, 2)7980690068, 3) 9534148713 ,4) 8250050266, 5) 8910829234 उपरोक्त द्वारा धोखाधडी कर आवेदक के खाते से 1,10,000/रूपये आहरण कर लिये है जांच पर से उक्त मोबाईल धारको के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल आवेदन पत्र हस्वजेल है सेवा में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय आवेदक श्री काशीनाथ सूर्यवंशी पिता लोटन जी सूर्यवंशी उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नं.14 भीम नगर बोडखी आमला तह.आमला जिला बैतुल म.प्र.मो.नं.9907657658विषय मो.नं.7492957723से काल कर ATM से खरीदी कर लुटने बाबत् महोदय जी विषयानतर्गत निवेदन है कि मैं प्रार्थी को मो.न. 7492957723 से दिनांक 30/03/2018 और 31/03/2018 को काल आया जिसके द्वारा मुझे बोला गया कि मैं मुम्बई मेन ब्रांच का मैनेजर बोल रहा हूँ आपका केवायसी अपडेट कराइये नही तो आपका एकाउंट बंद हो जायेगा मैं आपका केवायसी अपडेट कर रहा हूँ ,इस कारण आपके मोबाईल पर जो मैसेज आयेगा उसमें जो नम्बर होगा वह मुझे बताये महोदय जी मेरे द्वारा उक्त नम्बर पर दोनो दिनो कुछ नम्बर आये मुझे ठिक तरह से जानकारी न होने के कारण वह नम्बर वाले को सभी जानकारी दे दी और उसके द्वारा मेरे खाते से 1,10,000/रूपये कम हो गये । अतः महोदय जी से निवेदन है कि उक्त नम्बर 7492957723 के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर मुझे अपने खाते की राशि दिलवाने की असीम कपा करें । ATM कार्ड नं. 5596010044957262,Account ,नं. 10794131423 प्रार्थी हस्ताक्षर हिन्दी में काशीनाथ दिनांक 04/04/2018 श्री काशीनाथ सूर्यवंशी पता वार्ड नं. 14 भीम नगर बोडखी आमला ।

 www.graminmedia.com

1 टिप्पणी:

  1. 8250050266 did a fraud with my friend for 30K. This number is mentioned in google search for SBI Intouch brances and if you call them they will fool you to share your information with OTP number. Not sure what police is doing to arrest these criminals. Never share OTP on your phone of CCV number of your cards

    जवाब देंहटाएं

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें