ग्रामीण मीडिया संवाददाता | बैतूल
बैतूल ।नगर के अतिव्यस्ततम चोक ओर सर्किट हाउस के सामने दिनदहाड़े एक पुलिस वाला नशे में रंग रैलियां मना रहा था ।पुलिस वाले को अप्पतिजनक स्थिति में देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर एक पुलिस कर्मी उसे अपने साथ ले गया । आज सुबह घूमने घूमने निकले कुछ नागरिको को सर्किट हाउस के सामने बने ई गवर्नेस आफिस के बरामदे में नशे की हालत में एक पुलिस वाला वर्दी पहने हुए एक महिला के साथ आपत्ति जनक हालात में दिखाई दिया ।दिनदहाड़े पुलिस वाले कि इस हरकत को देख कर कुछ नागरिको ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।कुछ ही देर में एक पुलिस कर्मी ने उक्त पुलिस कर्मी को महिला के पास से हाथ खींच के उठाया और अपने साथ ले गया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी का नाम दिलिप है यह फिलहाल लाइन में पदस्थ है ।कोतवाली पुलिस ने कल ही कीसी शिकायत पर इसका मेडिकल कर वाया था । कल भी नशे में डूबा हुआ मिला था ।जिसे टीआई राजेश साहू ने चेतावनी देकर छोड़ दिया था । डायल हंड्रेड को भी किसी ज़िम्मेदार नागरिक ने सूचना दी थी लेकिन वह लेट पहुंची थी ।डायल हंड्रेड पर मौजूद पुलिस कर्मी के मुताबिक महिला अर्धविक्षिप्त है ।हमारे वाहन पर कोई महिला पुलिस कर्मी है नही हमने कोतवाली को सूचना भेजी है ।महिला पुलिस कर्मी उक्त महिला को ले जायगी । अधीक्षिका को जब इए बात का पता चला तो वह भी मौके पर डंडा लेकर पहुंच गई थी । www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें