ग्रामीण मीडिया संवाददाता
वीडियो
वीडियो
थाना प्रभारी मुलताई ने ताप्ती शोभायात्रा यात्रा के दौरान खुद को फटाके की लंबी लड से कैसे बचाया। पहले फटाके की लड सुरक्षा की दृष्टि से मना किया। युवाओं ने आदेश की अवमानना करते हुए लड में आग लगा दी। विपरित हालत में थाना प्रभारी ने एक दुकान में जा कर खुद को सुरक्षित किया। भीड़ बहुत थी, अप्रिय घटना हो सकती थी। युवाओं को भीड़ और डिजे साउंड का नशा लग रहा था। ग्रामीण मीडिया सेंटर मांग करता हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रम में फटाको प्रतिबंध हो। घटनास्थल के पास मस्जिद थी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें