ग्रामीण मीडिया संवाददाता
वीडियो खुलने में विलंब होसकता है
निरंतर खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
ग्राम सोनेगांव स्टाप के पास छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम दुनावा के पेट्रोल पंप के पास लगे संकेतक बोर्ड से बाइक सवार टकरा गया। जिससे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। ग्राम हिवरा (पांढुर्ना) निवासी उकरासिंग राजपूत रविवार को धनगौरी मोरखा में दर्शन के लिए गया था। वापस लौटते समय बाइक हाईवे के किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गई। बाइक की गति तेज होने से टक्कर के बाद संकेतक बोर्ड उखड़ गया। सूचना पर चिखलीकला टोलप्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के छोटेसिंग रघुवंशी, रविंद्र खंडाग्रे और सीताराम ने घायल उकरासिंग को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उकरासिंग के सिर और पैर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। पेट्रोल पंप के संकेतक बोर्ड से टकराकर बाइक सवार घायल
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें