Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 19 अगस्त 2018

बैतूल जिला,भभराकर गिर गया हाईस्कूल भवन बच गई 150 छात्रों की जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल जिला 


रविवार को दोपहर में भर भभराकर गिर गया हाईस्कूल भवन बच गई 150 छात्रों की जान 

छुट्टी का दिन होंने से बच गई छात्रों की जान



आठनेर-  रविवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें स्कूल के बच्चे बाल बाल बच गये ब्लॉक के मेन्ढा छिंदवाड़ा गांव के हाई स्कूल की 17 साल पुरानी बिल्डिंग रविवार दोपहर को अचानक भरभराकर गिर गई  आठ कमरे वाली इस बिल्डिंग के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए  सन 2001 में बनी इस बिल्डिंग में  8 कमरे हैं इसमें प्राचार्य रूम और स्टाफ रूम भी शामिल है  5 कमरो में कक्षाएं लगती.है बच्चे बैठते थे रविवार को दोपहर 3:00 बजे अचानक भवन के दो कमरे भरभराकर गिर गए इस दौरान स्कूल में छुट्टी होने से बच्चे नहीं थे  अगर बच्चे वहां मौजूद रहते तो बड़ा हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था इस समय क्षेत्र में बारिश भी कम है फिर भी यह हादसा हो गया  बगैर कॉलम बीम वाला यह भवन 2001 में बनाया गया था। ट्राइबल विभाग  द्वारा संचालित 17 वर्ष पुराने इस भवन की गुणवत्ता को लेकर नागरिकों ने सवाल उठाया है। लोगों ने भवन निर्माण की जांच कर दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है मेटनेस के लिए आनी वाली राशि भी समय पर खर्च नही की जाती तो भवन मजबूत रहता रविवार को हादसे के बाद अब स्कूल लगाने की समस्या आ गई है  9वी से दसवीं तक के 150 छात्र मेन्ढा छिंदवाड़ हाई स्कूल में पढते  हैं ।आदिवासी क्षेत्र के  इस स्कूल भवन मैं अब कक्षाएं लगाना खतरे से खाली नहीं है 

लोहे के पाईप के सहारे खड़ा भवन 

हाई स्कूल भवन की नींव  कमजोर होने के कारण लोहे के पाइप के सहारे भवन को सहारा दिया है शिक्षा विभाग के द्वारा की गई इतनी बड़ी लापरवाही 150 की जान ले सकती थी इसमें संबंधित  प्राचार्य की लापरवाही बताई जा रही है

  
मेंटेनेंस की राशि में भी गड़बड़ी 

पुराने शाला भवन के रखरखाव के लिए शिक्षा विभाग मेंटेनेंस के लिए राशि देता है पर संबंधित शाला के प्राचार्य इसमें लापरवाही कर रहे हैं और राशि का दुरपयोग कर रहे हैं इस मामले में आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा विभाग लापरवाही कर रहा है पुराने शाला भवन में भी संस्था द्वारा सुधार नहीं किया है । 


 गांव के मिडिल स्कूल के सहायक शिक्षक वी डी  उइके ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली थी सोमवार को मौके पर जाकर स्थिति देखेंगे भवन 17 वर्ष पुराना है। जो कमरे क्षतिग्रस्त हुए है वहां पर कक्षाएं नहीं लगती थी। स्कूल का सामान रखा रहता था।


क्या कहते है अधिकारी 

मेढा छिंदवाड़ के हाईस्कूल भवन के गिरने की सुचना मिली है अभी वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर छात्रों को मीडियम प्राथमिक शाला स्कूल के भवनों में पढ़ाया जाएगा 

आर पी गिहारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी


 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें