ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पवित्र नगर मुलताई में श्रमदान,अर्थ दान,समय दान सुनियोजित तरीके से शहर खोमश (कब्रिस्तान) का आदर्श माडल बैतुल जिले में नही पूरे प्रदेश में एक सुंदर उदारहण है। लगभग 1500 सभी प्रजाति के फलदार,इमारती व्रक्ष है। इस 12 एकड़ के भूखण्ड में स्वयं के चंदे से 3 हजार फीट लम्बाई और 3 मीटर चौड़ी सीमेंट रोड बनाई । अनुमानत लागत में पाया की लगभग 50 लाख की लागत के काम कर दिए है। पंकज जैन के अस्पताल परिसर के श्रम दान से प्रभावित होकर युवाओ ने काम चालु किया था। आज दर्शनीय स्थल बन गया है।ग्रामीण मीडिया शासन से मांग करता है की इनका सम्मान हो और ये श्रम दान का माडल प्रदेश में क्रियान्वन करे। विधायक जी से फेंसिंग के लिये 5 लाख चाहते है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें