ग्रामीण मीडिया संवाददाता
शोक संदेश - आदर्श नवीन स्कूल मुलताई के संचालक स्वर्गीय साबीर और मेडम रजिया जी के इकलौते पुत्र तेहरीम खान (40) की कल बुधवार दोपहर 2 नागपुर से अमरावती सड़क मार्ग पर कार और ट्रक दुर्घटना में स्थल पर ही मौत हो गई। आज मुलताई में उनके निवास से उनकी शव यात्रा निकली। नगर से बड़ी संख्या में नागरिक उनकी मैय्यत में शामिल हुए। उनकी माता और पिता दोनों शिक्षक थे। इस कारण, इस परिवार से सभी लोग भावनात्मक लगाव है। पुरे मुलताई नगर में शोक की लहर है. तेहरीम भी स्वभाव से मिलन सार और सबसे अच्छे से बात करने वाला युवा था। जिसने भी इस दुखद घटना के बारे में सूना उनकी आँखो में आँसू नजर आए. ग्रामीण मीडिया परिवार में इस दुःख की घड़ी में स्वर्गीय आत्मा को आश्रु पूर्ण श्रद्धांजली समर्पित करता है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें