ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया शासन से मांग करता है कि, नगर के हर नागरिक को संबल योजना का लाभ दे। मुलताई नगर की कुल आबादी 29 हजार 976 है। जिसमे से 18 और 59 आयु के 4541 है, बाकी बचे 25 हजार 435। उसमे से 2.5 एकड़, आयकर दाता, स्कूल,कालेज छात्र, सरकारी सेवा परिवार को घटा दे तो बाकी 18 हजार माने अभी 10 हजार 435 पंजीयन हुए। याने की मुलताई की 70% आबादी स्वघोषणा से मजदूर, श्रमिक बन गई है। योजना से व्यक्तिग़त आर्थिक लाभ बहुत है। अधिकाँश जनता ने गलत जानकरी दी है। इस लिये ग्रामीण मिडिया माग करता है की सब को लाभ दे सरकार
Video
Video
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें