Pages

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

मुलताई पेटीकोट और लेडिस स्वेटर पहने कुएं में मिला बस ऐजेन्ट का शव संदिग्ध मौत से सनसनी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 


मुलताई। ग्राम पौनी में चार दिनों से लापता बस ऐजेन्ट का शव शुक्रवार पंचायती कुंए में मिलने से सनसनी है। शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरे मामले में आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि मृतक पेटीकोट एवं लेडिस स्वेटर पहने हुआ था जिससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई ब्लाक के ग्राम पौनी में बस ऐजेन्ट का कार्य करने वाला विजय पिता फूलचंद गाडगे उम्र 35 वर्ष मंगलवार रात्री से कहीं लापता हो गया था। परिजनों द्वारा बुधवार उसे ढूंढा गया जब वह नही मिला तो साईंखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह गांव के ही पंचायती कुंए में विजय का शव मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार शव संदिग्ध अवस्था में मिला है जो क्षत-विक्षत हो चुका है। इधर मृतक के परिजन बलिराम ने बताया कि मंगलवार रात को विजय बिना बताए घर से कहीं चला गया था जिसके बाद शुक्रवार उसका शव कुंए में मिला। बताया जा रहा है कि विजय का का लगभग 13 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था तथा वर्तमान में उसे दो पुत्र हैं। पूरे मामले में शव का पोस्टमार्टम करने वाले डा.नागवंशी ने बताया कि शव पर गहरे चोट के निशान नही है वहीं फेफड़ों में पानी भरने से मौत होना पाया गया है। इधर ग्रामीणों के अनुसार मृतक विजय का अचानक मंगलवार से लापता होना ढूंढने पर भी नही मिलना तथा चौथे दिन कुंए में शव मिलना पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रहा है। वही मृतक का महिलाओं के कपड़ों में पाया जाना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें