Pages

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

देखें, मुलताई विधायक निधि की एक लाख की मुरमीकरण रोड ग्राम सीपावा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


 ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने जनहित और ग्राम विकास की नई पहल की है, आपके ग्राम में कितना विकास हुआ है। अधिकांश  ग्रामीणों को इसके बारे में किसी को कुछ जानकारी नही होती है। जानकारी हम से लेकर के अपने गांव में कार्यो का  सामजिक अंकेक्षण  करे। प्रथम कड़ी में ग्राम पंचायत सिपावा में विधायक निधि से 1 लाख रु.लागत से ग्रेवल सड़क मार्ग 1 किलोमीटर प्रेम के घर के सामने से मोक्षधाम तक दिनाक 14.04.2018 को स्वीकृत हुई। गोहिते मटेरियल सप्लायर के मुरम के बिल, मुरूमीकरण काम हुआ है। प्रदेश में अधिकांश विधायक मुरमीकरण पर विधायक निधि नहीं देते है. मुरुम के बिल नहीं रायल्टी और भाड़ा पर्ची बनती है। बाकी ग्राम वाले सामजिक अंकेक्षण में बताए।  रोड बनी या हवा हवाई। हर दिन एक नई पंचायत के बारे में जाने। ग्राम विकास हमारा लक्ष्य है।  
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें