ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई में सपा पार्टी का एलान सीएम को काले झंडे,सांसद का पुतला दहन मुलताई स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेजों को लेकर समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सोनी ने एलान किया है की उनकी पार्टी 22 अगस्त को मुलताई स्टेशन पर चक्का जाम इसके बाद सांसद का पुतला दहन कार्यक्रम और मुलताई में जब जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे तब काले झंडे दिखा करके विरोध करेंगे। उन्होंने ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की आदरणीय मुलताई विधायक चंद्रशेखर देखमुख और बैतूल के लोक प्रिय विधायक हेमंत खंडेलवाल जी के साथ एक नहीं दो बार रेल मंन्त्री से मिले उनको आश्वासन ही मिले। आज तक मुलताई में कोई ट्रेन नहीं रोकी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें