ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम पिपरिया (मुलताई) के किसानों आज ओला वृष्ट्रि मुआवजा राशि दुसरो के खाते में खुर्द बुर्द कर के विरोध में सड़क पर आये किसान । 450 किसानो के 1 करोड़ के मुआवजा वितरण की जॉच के सम्बन्ध में SDM को ज्ञापन दिया। दोषियो पर दण्डात्मक कार्यवाही एवम् समय अवधि में भुगतान । ग्रामीण मीडिया ने इस विपरीत हालत में किसानो से साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। प्राकृतिक आपदा ने फसल छिनी और घोटाले बाजो ने खातों में हेर फेर करके राशि इधर उधर की। इससे पहले थाना प्रभारी को शिकायत की और आज मुतलाई में गांधी चौक से विरोध जुलुस निकाल करके, तहसील कार्यालय पहुंच करके शिकायत ज्ञापन दिया।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें