Pages

सोमवार, 27 अगस्त 2018

प्रदेश सरकार सारी जनता को श्रमिक योजना का लाभ दे ग्रामीण मिडिया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया शासन से मांग करता है कि, नगर के हर नागरिक को संबल योजना का लाभ दे। मुलताई नगर की कुल आबादी 29 हजार 976 है। जिसमे से 18 और 59 आयु के 4541 है, तो बचे 25 हजार 435। उसमे से 2.5 एकड़,आयकर दाता, स्कूल,कालेज छात्र, सरकारी सेवा परिवार को घटा दे तो बाकी 18 हजार माने अभी 10 हजार 435 पंजीयन हुए। याने की मुलताई की 70% आबादी स्वघोषणा से मजदूर, श्रमिक बन गई है।
इसमें हालत ये है की जो विधार्थी स्कूल कालेज में रेगुलर पढ़ाई कर रहे है वे भी इसमें पंजीबद्ध है।  उनके कार्ड है। जिन किसानो की जमीने अधिक है।  उन्होंने परिवार की संख्या के आधार पर काल्पनिक बटवारा करके योजना में स्वयं को स्वघोषणा से पात्र कर लिया है। आयकर दाता ने पत्नी और पति को अलग माना है। तर्क ये की पति टेक्स दे रहा है, इसलिए टैक्स दाता की श्रेणी में नहीं आती है।  इस लिए पत्नी श्रमिक है। सरकार की इस  योजना से व्यक्तिग़त आर्थिक लाभ बहुत है। अधिकाँश जनता ने गलत जानकरी दी है। इस लिये ग्रामीण मिडिया माग करता है की सब को लाभ दे सरकार

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें