Pages

शनिवार, 11 अगस्त 2018

मुलताई पुलिस की लापरवाही का आदर्श नमूना, हत्या,दुर्धटना या हार्ट अटैक . पीड़िता का विडिओ और दस्तावेजों का करे अवलोकन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई





मुलताई पुलिस की लापरवाही का आदर्श नमूना । ग्रामीण मीडिया ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के पास ग्राम देवरी से बबीता पवार उम्र 30 वर्ष ने बताया की मै बहुत परेशान हु। मेरे पति की मृत्यु आनन्द राव सरोदे के दानामेट फोड़ने वाले टेक्टर पर टेमझिरा में मूलक चन्द सूर्यवंशी के कुँए पर 25 अप्रैल 2017 को दिन के 10 बजे हुई। उसके सिर पर,कान की कनपटी पर गहरी चोट थी। डाक्टर की मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट है। आनन्द राव सरोदे की जीप में लाश डालकर मुलताई अस्पताल ले गये। थाने में झूटी सूचना देकर गुमराह किया। मौत 11बजे अस्पताल के गेट पर बताई। पुलिस ने वही मौका पंचनामा बना दिया। टेमझिरा नही गई। मौत का कारण FIR में 11 बजे हार्ट अटैक से लिखाई गलत। मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण 1 बाई 1 सेंटीमीटर बाए कान के पास बोन हड्डी में चोट। मौत दिमाग की चोट से। मौत PM से 5 घण्टा पहले। पीएम 3 बजे। याने 10 बजे। ग्रामीण मीडिया ने मर्ग के पेज 1 से 45 पन्नों का अवलोकन में पाया की जाँच फर्जी हैँ। ये प्रकरण की दुबारा जाँच में हत्या या दुर्घटना दोनों में से एक हो सकता है। जाँच अधिकारी धारा 120 बी में अपराध के षड्यंत्र में प्रथम दष्ट्रा दोषी है। पवाँर समाज के जागरूक युवओं ने इस विधवा को न्याय के लिये मदद करे।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें