Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 6 अगस्त 2018

विधायक हेमंत खंडेलवाल और चंद्रशेखर देशमुख ने कहा जिलेभर में सूदखोरों का आंतक बना है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 बैतूल, मुलताई विधायक ने सावंगी पहुंचकर मृतक के परिजनों से की चर्चा  विगत दिनों मुलताई विधान सभा क्षेत्र में एक नहीं, दो किसान इस सूदखोरी के शिकार हुए। एक ने तो परिवार सहित कुए में कूद करके जान दे दी। दूसरे परिवार की भी एक ने ग्राम कपासिया में पेड़ से लटक करके जान दी। अगर जांच करे, ग्राम कपासिया के परिजनों ने मुलताई पुलिस को इस घटना के करीब  15 दिन पूर्व एक शिकायत आवेदन और एक पेनड्राइव जिसमें  पीड़ित पक्ष और सूदखोर के लम्बी चर्चा है। . इसमें जिस व्यक्ति ने पीड़ित को मन माने ब्याज और बहुत अधिक कीमत का खेत सस्ती दर  पर खरीदने के बात के पुख्ता सबूत है। कपासिया के इस किसान को मुलताई पुलिस ने सूदखोरी का प्रकरण न मानते हुए, यह कह करे आवेदन वापस कर दिया की ये प्रकरण पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य की श्रेणी में आता है। आप व्यहवार न्यायालय में जाकर न्याय ले। जबकि ये सूत खोरी का प्रकरण था. मुलताई ने इस प्रकार के प्रकरणो में दोषीओ को  कुछ स्वयं भू बहुबलीओ का संरक्षण भी मिल जाता है, और पीड़ित थाने से निकलकर या तो कुए में या फिर पेड़ से लटक करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। इस के लिए पूरा एक क़ानून है। moneylondring Act.है। जिसके प्रकरण जिला कलेक्टर की अदालत में चलते है। बैतूल और मुलताई विधायक सावंगी के परिजनों को मुख्यमंत्री से न्याय की बात करके सांत्वना दे करके आये है। मुलताई नगर में नगरपालिका इस प्रकार के लाइसेंस जारी करती है। इसकी भी जांच करे तो पाएगे की आधी अधूरी जान कारी लाइसेंस धारीओ ने दी है।  आयकर की तीन साल की रिटर्न नहीं दी है। पुराना गिरवी रजिस्टर नहीं है। पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र सजा यफताओ को भी मिला है। उनको लाइसेंस मिल गए है। नगर पालिका ने जारी लायसेंसों सही जांच हो जाए। एक ही परिवार के कई कई लाइसेंस है।  नगद का लेनदेन होता है।  जबकि नियम से चेक से लेनदेन होना चाहिए। सरकार शोषण न हो का क़ानून बना करके सूत खोरो से मुक्ती की बात करती है। वही ये खेल चल रहा है। विभागों और संरक्ष्ण अधिकारी को भी जांच के घेरे में लाए अंकुश लगेगा।   
विधायक जी, सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर ही हमारे भाई विनोद ने अपनी पत्नी सुशीला और पुत्री पूर्वी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की है। कब तक इस प्रकार सूदखोर गरीबों की जान लेते रहेंगे। 
सूदखोरों के खिलाफ पुख्ता जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में किसी का घर उजड़ने से बच सके। यह बात रविवार को सावंगी निवासी विनोद बारस्कर के भाइयों ने सांत्वना देने पहुंचे बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, जिपं उपाध्यक्ष नरेश फाटे से कही। मृतक विनोद बारस्कर के भाई राजकुमार, मुकेश, सुनील व अनिल ने कहा भाई बैतूल में कैश वेन चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, राजू संत, सुभाष देशमुख, अशोक पांसे, जगदीश पीएल पवार, बैतूल पार्षद बंडू माकोड़े सहित अन्य भाजपा नेता भी सावंगी पहुंचे थे। सावंगी निवासी विनोद बारस्कर ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
सीएम से मिलकर कराएंगे टीम गठित 
विधायक हेमंत खंडेलवाल और चंद्रशेखर देशमुख ने कहा जिलेभर में सूदखोरों का आंतक बना है। जिसकी शिकायतें भी मिल रही हैं। विनोद बारस्कर के प्रकरण के संबंध में सोमवार को सीएम से भेंट कर भोपाल से टीम गठित कर पुख्ता जांच की मांग की जाएगी। जिससे दोषी को कड़ी सजा मिल सके। इस संबंध में एसपी से मामले की जांच के लिए कहा है। भोपाल की टीम से बैतूल, मुलताई सहित अन्य स्थानों के सूदखोरों को चिन्हित कराया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें