Pages

बुधवार, 8 अगस्त 2018

रेवेन्यू केस मोबाइल ऐप, न्यायालय में दर्ज प्रकरण की स्थिति देख और भी बहुत कुछ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
*रेवेन्यू केस मोबाइल ऐप*



आर.सी.एम.एस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) की सुविधाओं को नागरिकों, अधिवक्ताओं तथा पीठासीन अधिकारियों के लिए और भी सुलभ बनाने के लिए राजस्व विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मैप आई टी के सहयोग से *एम-आर.सी.एम.एस.(m-RCMS)* मोबाइल  एप्प लांच किया गया है ।

इस एप्प के माध्यम से पीठासीन अधिकारी को वर्तमान में निम्न सुविधाएँ हैं -
1. वाद सूची देख सकते हैं,
2. सुनवाई की तिथि निर्धारित कर  सकते हैं, 
3. न्यायालय में दर्ज प्रकरण की स्थिति देख सकते हैं, 
4. लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले प्रकरण की समय सीमा देख सकते है,
5. आदेश मोबाइल पर ही *हिंदी में डिक्टेट* कर सकते है जिससे आदेश स्वत: (हिंदी में भी) टाइप हो जाएगा ।

*आवेदक/अनावेदक/अधिवक्ता हेतु उपलब्ध सेवाएँ* -

1. अपने प्रचलित प्रकरणों की जानकरी प्राप्त कर सकते है,
2. वाद सूची देख सकते है 
3. आदेश की प्रति डाउनलोड कर सकते है ।
4. अधिवक्ता पंजीयन के उपरांत उनसे संबंधित सभी केस एकसाथ देख सकते हैं ।

अन्य सुविधाएँ प्रदान किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है ।

इस उपयोगी ऐप को डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें ...

Google play store download link: 


 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें