ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई|मप्र बिजली कर्मचारी महासंघ मुलताई संभाग के चुनाव मजदूर संघ नर्मदापुरम के विभाग प्रमुख महेंद्र सिंह और कर्मचारी महासंघ के महामंत्री मधुकर साबले के नेतृत्व में हुए। अध्यक्ष पद पर पर्वतराव ठाकरे निर्वाचित हुए। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष ठुन्नू माकोड़े, नामदेव नाड़ेकर, नरेश पंवार, करीम खान, सचिव आरके पंवार, सहसचिव कुलदीप ठाकरे, निशांत मेश्राम, जेपी फुलवार, कोषाध्यक्ष बीपी गणेशे, सहकोषाध्यक्ष चुन्नीलाल बोबड़े, संगठन सचिव मोहन देशमुख कार्यालय सचिव राजकुमार सूर्यवंशी, प्रचार सचिव संतोष डेहरिया को बनाया। कार्यकारिणी सदस्य सुनील गुल्हाने, सुरेश विश्वकर्मा, योगेश सिसोदिया, रामेश्वर प्रधान, चंद्रहास शर्मा, चेतन पवार, केआर नागले, नंदराम सोलंकी, तान सिंग सोलंकी, रामदास नरवरे, सुरेश अलोने, शकुंतला वराठे, कमलती बाई, मचरू बाई, सविता उइके, अनीता धुर्वे को बनाया।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें