Pages

शनिवार, 25 अगस्त 2018

अनोखा मामला मुलताई विकासखंड में मजदूर, मिस्त्री बिक रहे फ़र्जी वाड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई  ग्राम पंचायतो का फर्जीवाड़ा 
GST No. के बिलो पर मजदूर,मिस्त्री और सेनेट्रिंग बिक रही है,फ़र्जी वाड़ा ।

गौर से देखे, इस ग्राम पंचायत सर्रा को जारी हुए GST नम्बर वाले मेसर्स परमार केस्ट्रक्शन वाले Bill No. 137 दिनाँक 10/07/2018 का है। इसमें ग्राम पंचायत ने तीन वस्तुए, इस दूकान दार से खरीदी जो की हिन्दुस्तान में दुकानों के बिल पर नहीं बिकती है। पहला राज मिस्त्री, लेबर(श्रमिक) और तीसरा आइटम है, सेनेट्रिंग का भाड़ा कुल राशि 20 हजार बीस रुपए। भुगतान के पूर्व इन को प्रमाणित इंजीनियर और बाद में इन पंचायतो का विधिवत आडिट भी होता है। ग्राम सभा में वाचन भी होता है। भुगतान नगद नहीं चेक पेमेंट होता है। इस प्रकार के अनेको वेंडर ग्राम ग्राम में दुकाने है। जो सरकारी धन को बाईपास करने का काम करती है। भौतिक रूप से अधिकांश दुकाने काल्पनिक है। याने न कोई बोर्ड न नहीं किसी प्रकार की खरीदी। केवल बिल जारी होते है। ग्रामीण मीडिया के पास इस प्रकार की दुकानों से जारी किय गए बिलो का एक अनोखा संकलन है। एक कीट  नाशक का दूकान दार १५ अगस्त और २६ जनवरी का बिल है, जो ग्राम पंचायत को मिठाई भी बेच रहा है । एक दूकान दार तो भारत स्वछता मिशन में गांव में जो शौचालय बने है उनका पूरा रेडीमेड शौचालय का बिल देता है। यहां तक की पेट्रोल,डीजल और विस्फोटक सामग्री डॉनामेट का भी। जिला कलेक्टर और विकास पुरुष जन प्रतीनिधी इनकी समय समय पर समीक्षा करते है। ये सब मिल करके जश्न भी मनाते है। अवसर विशेष पर इनका शक्ति परीक्षण भी होता है।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें