Pages

बुधवार, 29 अगस्त 2018

ग्राम बिरुल बाजार का आवासीय पट्टा घोटाला VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई(बिरुल बाजार)

 बिरुल बाजार  ग्राम में शासन की पट्टा आवासी योजना में सर्वे किया। जिसमे 540 नागरिकों को ग्राम पंचायत,आरआई, पटवारी, सचिव ने आवास हीन माना। प्रथम किश्त सरकरी  2 एकड़ भूमि पर 80 की सूची चयन हुई। जिनका नाम नही आया। उन्होंने सूचना के अधिकार से प्रमाणित दस्तावेजों का अवलोकन किया और पाया कि, अपात्र को पात्र और पात्र को अपात्र किया गया है। भूमि हीनों के सामने 2,5,8,7 एकड़ भूमि का मालिक बताया।इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधीश को शिकायत भी की है। ग्रामीण मीडिया प्रमुख को ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगो के पास पहले से आवास है  उनको इस फर्जीवाड़े में आवासी पट्टा नियम विरुद्ध जारी हुए है।  पुरे प्रमाण और सबूतों के आधार पर ग्रामणी जांच की मांग कर रहे है। 
 www.graminmedia.com

1 टिप्पणी: