ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई नगर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत चन्दोरा खुर्द में लम्बे समय से अवैध शराब की बिक्री बेरोटक जारी है। हाल ये हो गए है कि, ग्राम की कुल आबादी लगभग 90 प्रतिशत पुरुष वर्ग इसकी चपेट में आ गए है. स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी रोज शराब पी रहे है। स्कूल जाना छोड़ दिया है. शराब के नशे की हालत में स्कूल जाने वाली छात्राओं को छेड़ते है। डर से छात्राओं ने भी स्कूल से दूरी बना रही है। ग्रामीण महिलाओ ने आज दुखी होकर के माँ ताप्ती तट पर माँ की पूजा अर्चना की और प्रार्थना की माँ आप ही हमारे ग्राम को बचा ले। मुलताई के शासन और प्रशासन को आवेदन और शिकायत करते-करते थक गए है। पति रोज शराब पीकर मार पीट करता है. घर का सारा सामान बेच रहा है। इनकी देखा देखी हमारे छोटे छोटे स्कूल जाने वाले बच्च्चो ने स्कूल छोड़ शराब पी रहे है। हम दिन भर मजदूरी करके पैसा लाती है। उनको उधारी में भी शराब मिल रही है। उधार चुकाने में खेती बिक रही है। हे, माँ ताप्ती अब हमको, बच्चो, पति की रोज-रोज की मारऔर गरीबी से बचा लो। हमको तुम्हारा ही सहारा है। उक्त सभी इन पीड़ित महिलाओ से सुने
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें