Pages

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

स्वतंत्रता दिवस पर नशे में स्कूल पहुंचे थे शिक्षक, ग्रामीणों काे मारने दौड़े video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता      


आठनेर ब्लाक के मोरंड गांव के   ग्रामीणों ने प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल   के शिक्षकों पर शाला परिसर में शराब   पीने का आरोप लगाकर हटाने की   मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्टर   शशांक मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण  दुलीचंद बेले ने बताया शिक्षक राजेश  सोनी, धनराज आहके और अनिल   कुमरे रोज स्कूल परिसर में शराब   पीते हैं, धूम्रपान करते हैं। 15 अगस्त  को शिक्षकों ने शराब पीकर झंडावंदन   कराया। नशे में शिक्षकों ने ग्रामीणों   से अभद्र व्यवहार कर गालियां दीं।   ग्रामीण जब शिक्षकों को समझाने गए   तो नशे में कुछ ग्रामीणों पर मारपीट   करने भी दौड़े। जिससे ग्रामीणों को   चोटें भी आई। इसके बाद ग्रामीणों   ने 100 डायल बुलाकर पुलिस को   सौंप दिया था। ग्रामीणों का कहना है   कि प्रतिदिन शिक्षक नशे में आते हैं।   ग्रामीणों ने बताया इन शराबी शिक्षकों   से अपने बच्चों की पढ़ाई नहीं कराना   चाहते। इसलिए इन शिक्षकों को   तत्काल हटाने की मांग की। इस संबंध   में जिला शिक्षा अधिकारी और प्रभारी   सहायक आयुक्त बीएस बिसोरिया   ने बताया ग्रामीणों द्वारा की शिकायत   के बाद जांच के लिए टीम भेजी है।   टीम के जांच प्रतिवेदन आने के बाद   शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।       www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें