ग्रामीण मीडिया संवाददाता
वीडियो
मुलताई| नगर में सोमवार को शाम में धूमधाम से अखाड़े निकले। नवयुवक जय बजरंग अखाड़े के पहलवानों ने चौक-चौराहों पर हैरत अंगेज करतब दिखाए। नव दुर्गा अखाड़ा के छोटे-छोटे बच्चों ने लाठी और कराते का प्रदर्शन किया साथ ही महिला पहवान भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी अखाड़े में प्रदर्शन दिखाए । नगर में रक्षा बंधन के दूसरे दिन अखाड़े निकलने की परंपरा है। दोपहर में शस्त्र पूजन के बाद उत्साह के साथ अखाड़े निकले। नेहरू वार्ड मं स्थित नवयुवक जय बजरंग अखाड़े के पहलवानों ने गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक सहित रास्ते भर करतब दिखाए। पहलवान मुकेश साहू ने सीने पर दो क्विंटल वजन का पत्थर रखकर फोड़ा, इसके साथ अपने दोनों हाथों से बाइक को उठाकर घुमाया। पहलवान योगेश साहू ने शरीर पर ट्यूब लाइट की राड फोड़ी, पहलवान दीपक साहू नुकीले कीलों की पट्टी पर चले। योगेश दियावार, विक्की साहू, सहित अन्य पहलवानों ने लाठी, तलवार घुमाने का प्रदर्शन किया। नव दुर्गा अखाड़ा के बच्चों ने राकेश पटेल, मृत्युंजय पटेल और सूर्या पटेल के नेतृत्व में कराते, मार्शल आर्ट के आकर्षक करतब दिखाए।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें