Pages

बुधवार, 5 सितंबर 2018

पुलिया से 15 फीट नीचे गिरी कार कोल्डड्रिंक्स व्यवसायी की मौत , किराना व्यवसायी सहित एक अन्य भी घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई। केसला के पास पुलिया के नीचे गिरी कार। केसला के पास हुई दुर्घटना, महाकाल के दर्शन कर मुलताई लौट रहे थे .बैतूल-इटारसी मार्ग पर ग्राम केसला के पास पुलिया से 15 फीट नीचे कार गिरने से नगर के शीतल पेयजल व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं किराना व्यवसायी सहित एक अन्य युवक घायल हो गया। सारनी निवासी राजेंद्र कड़वे (29) पिछले दो साल से मुलताई में रहकर शीतल पेयजल का व्यवसाय करता था। राजेंद्र कड़वे अपने मित्र किरान व्यवसायी उमेश खंडेलवाल निवासी विवेकानंद मुलताई और सागर पंवार निवासी सुभाष वार्ड के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर कार से वापस मुलताई आ रहे थे। मंगलवार सुबह 4 बजे नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई। केसला के पास कार पुलिया से 10 से 15 फीट नीचे जाकर पलट गई। घटना में राजेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उमेश खंडेलवाल और सागर पंवार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए वरुड़ के निजी अस्पताल में पहुंचाया। उमेश के कंधे, पीठ और सीने में चोट आई है। सागर के हाथ में चोट आई है। 

शोभापुर में मामा के घर से होगी राजेंद्र की अंत्येष्टि 
सारनी|शहर के वार्ड 3 में रहने वाले राजेंद्र कड़वे की केसला दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। राजेंद्र का अंतिम संस्कार शोभापुर कॉलोनी के जैरी चौक पर रहने वाले मामा झनक पंवार के घर से होगा। श्री पंवार ने बताया मंगलवार को दोपहर में राजेंद्र का शव शोभापुर ले आए थे। उनके मुताबिक बुधवार को सुबह शक्ति नगर मोक्षधाम में राजेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें