ग्रामीण मीडिया संवाददाता
![]() |
लहसुन व्यापारी राकेश उर्फ पप्पू यादव का शव कुएं से पुलिस की मौजूदगी में निकालते ग्रामीण। |
शाहपुर
नगर के स्टाफ क्वार्टर इलाके में रहने वाले लहसुन व्यापारी का शव शनिवार को कुएं में मिला। व्यापारी गुरुवार रात 12 बजे घर से शुजालपुर मंडी में खरीदी करने का कहकर घर से निकला था। घर से 500 मीटर दूरी पर सड़क किनारे छिंद वाले कुएं में उसका शव मिला। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर व्यापारी की लूट कर हत्या की आशंका जताई।
राकेश उर्फ पप्पू पिता रामफल यादव (25) लहसुन व्यापार था। लहसुन की खरीदी के लिए अक्सर शुजालपुर जाता था। गुरुवार रात वह घर से शुजालपुर जाने के लिए निकला था, लेकिन शुक्रवार को मंडी नहीं पहुंचा। घरवालों ने उसे मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं किया। परिजनों ने शुजालपुर मंडी में फोन किया तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंचा।
परिजनों ने शाहपुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार रात कुएं में बैग तैरते मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। शनिवार सुबह कुएं के पास मोबाइल मिलने पर पुलिस ने कुएं में कांटा डालकर देखा तो व्यापारी का शव बाहर आया। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर जांच शुरू कर दी।
पिता बोले- खरीदी के लिए जा रहा था
मृतक के पिता रामफल यादव ने बताया मेरा बेटा किसी भी व्यसन में नहीं था। हर बार मैं उसे छोड़ने जाता था, गुरुवार को मैं एक रिश्तेदार की गमी से आया तो वह अकेला निकल गया। उसके पास नकदी भी थी कितनी थी मुझे जानकारी नहीं, लेकिन दो से ढाई लाख की खरीदी हर बार करता था और एक गाड़ी माल लाता था। शुक्रवार को मंडी पहुंचकर फोन करता था, लेकिन जब उसका फोन नहीं आया तो मैंने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। मंडी से जानकारी ली तो पता चला पप्पू आया ही नहीं। इसके बाद पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने कहा थोड़ा और इंतजार कर लो। इसी बीच शुक्रवार रात कुएं में मिला बैग की पहचान होने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।
कुएं में तैर रहा था मृतक का बैग परिजनों ने मचाया हंगामा, हाईवे पर प्रदर्शन करने का प्रयास
कुएं में शव निकलने के बाद परिवार सहित अन्य लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि जब कल बैग मिल चुका था तो पुलिस ने कुएं में तलाश क्यों नहीं की। जब मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। एसडीओपी निहित उपाध्याय तथा टीआई ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया।
रात को नहीं मिला मोबाइल सुबह साइलेंट मोड पर मिला
इस मामले में संदेह इसलिए है कि शुक्रवार रात को घरवाले तथा पुलिस उसके मोबाइल पर कॉल कर रही थी तो मोबाइल नहीं मिला। पुलिस ने कुएं के आसपास तलाशा तो उसका मोबाइल नहीं मिला। कुएं में गए अन्य लोगों को भी मोबाइल दिखाई नहीं दिया, शनिवार सुबह अचानक वहां पर मोबाइल साइलेंट व वाइब्रेशन मोड पर मिला।
हर बिंदुओं पर की जाएगी जांच
सिद्धार्थ प्रियदर्शन, टीआई, शाहपुर
निहित उपाध्याय, एसडीओपी
स्टाफ क्वार्टर स्थित कुएं में स्थानीय लोग निस्तार का पानी लाने जाते हैं। शुक्रवार को व्यापारी का बैग गोलू ठाकुर को दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 100 डायल के पुलिस कर्मी बैग थाने ले गया। लोगों के अनुसार यदि शुक्रवार को पुलिस कुएं में कांटा डालकर देख लेती तो उसका शव निकल सकता था।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें