ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई| ग्राम चंदोराखुर्द निवासी राधेश्याम परिहार का शव सुबह घर के आंगन में मिला। राधेश्याम ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सुबह राधेश्याम की पत्नी की नींद खुली तो राधेश्याम आंगन में मतृ पड़ा हुआ था। पत्नी वंदना परिहार रात में अपने दो बच्चों के साथ कमरे में सो गई थी। सुबह आंगन में पहुंची तो पति राधेश्याम मतृ मिला। मुंह के पास से जहरील पदार्थ की बदबू आ रही थी। वंदना ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। वंदना ने बताया पति राजमिस्त्री का काम करते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया राधेश्याम ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। मर्गकायम कर जांच की जा रही है
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें