ग्रामीण मीडिया संवाददाताl
ग्रामीण मीडिया को राष्ट्रीय हिन्दू सेना तहसील संगठन मंत्री शुभम इंगले ने बताया की ग्राम चिचोली जनदनोरा आटारी के पास गौ भक्त पंकज देशमुख ,धर्मेंद दरवाई, आकाश लोखंडे दीपक मालवीय के सहयोग से महाराष्ट्र की सवारी गाड़ी में जिसका नम्बर है, महाराष्ट्र १२ ए एक्स ६९०९ है। इस प्रकार की पशु कुरता को रोकने के लिए जिला प्रशासन ध्यान देना चाहिए। गौरतलब हो की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह का ११ तारीख से बैतूल जिले में जन आशीर्वाद यात्रा है रात्रि विश्राम भी है। आठ तारीख को ये हालत है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें