Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

ससुर के पेट पर चाकू से हमला, हत्या, दामाद को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्राम उमरी में  जमीन विवाद में  ससुर की हत्या करने वाले दामाद को तृतीय अपर  सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने उम्र कैद की  सजा सुनाई। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार 3 मई 2017 को  अमरलाल ने ससुर लक्ष्मण पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच के दौरान आरोपी  की साली सुनंदा धुर्वेने बताया वह  पिता लक्ष्मण,  मां समुरा बाई  और भाई राजू  के साथ रहती है।  बड़ी बहन जगवंती पति अमरलाल  के साथ गांव में ही अलग मकान में रहते हैं। घटना के एक सप्ताह  पहले जीजा ने घर आकर पिता से खेत उसके नाम करने की बात  कही। पिता ने खेत जीजा के नाम करने से मना कर दिया। इसके बाद जीजा ने बहन जगवंती को हमारे  घर छोड़ दिया। 3 मई को शाम में वह मां सुमरा बाई, बड़ी बहन जगवंती और पिता लक्ष्मण के साथ घर के अंदर बैठी थी। इस दौरान जीजा अमरलाल हाथ में चाकू लेकर आया और जमीन उसके नाम करने की बात कहकर विवाद करने  लगा। विवाद के दौरान अमरलाल  ने अपने ससुर लक्ष्मण के सिर और  पेट पर चाकू से हमला कर दिया।  बीच बचाव करने पर अमरलाल  अपनी पत्नी जगवंती के हाथ में  चाकूमारकर भाग गया। घटना में  लक्ष्मण की मौत हो गई।  पुलिस ने अमरलाल उइके के  खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं  में केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय  में प्र्रस्तुत किया। न्यायाधीश कृष्णदास महार ने घटना के साक्षी आरोपी की साली सुनंदा, सांस  सुमरा बाई, साला राजू सहित अन्य की गवाही पर आरोपी अमरलाल को  हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए  आजीवन कारावास और 10 हजार  रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अन्य दो धाराओं में तीन और दो-दो वर्ष के कारावास के साथ 5 हजार रुपए  अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड  की कुल 15 हजार रुपए मृतक की  पत्नी सुमरा बाई को देने के आदेश दिए
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें