ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
मुलताई एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बुधवार को रैली निकालकर गुरुवार को नगर बंद का ऐलान किया। इसके पहले मंगलवार रात में कुनबी मंगल भवन में बैठक हुई। जिसमें एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एकजुट होने की बात कही। बैठक में दीपेश बोथरा, गिरीश खंडेलवाल, अरुण शर्मा, जयेश संघवी, मयंक पाठक, राजेंद्र जैन, नितिन भार्गव, सौरभ जोशी, देवेंद्र सोनी, बंटी भार्गव, राजेश अग्रवाल, संतोष खंडेलवाल, राबिन सिंह परिहार, प्रमोद जैन सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज और संगठनों के सदस्य शामिल हुए। सवर्ण समाज के लोगों ने कहा एससी-एसटी एक्ट से समाज पर होने वाले अन्याय को रोकने की जरूरत है। एक्ट के तहत एससी-एसटी वर्ग के लोग किसी की शिकायत करते हैं तो बिना जांच के कार्रवाई होगी। इसके बाद शिकायत की जांच की जाएगी। जिससे इस एक्ट का कई लोग दुरुपयोग करेंगे। पूरे देश में इस एक्ट का विरोध किया जा रहा है। इसके बाद भी शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। हम सभी को मिलकर इस एक्ट के विरोध में एकजुट होना होगा। बुधवार को दोपहर में सवर्ण समाज ने नगर में रैली निकालकर इस एक्ट के विरोध में समर्थन भी मांगा।
सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बंद काे लेकर दुकानदारों से सहयाेग मांगा
मुलताई। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बैठक करते हुए सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य।
आज नगर रहेगा बंद
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद के आह्वान के चलते गुरुवार को मुलताई भी बंद रहेगा। यह आह्वान नगर के व्यापारी संगठन ने किया। गुरुवार को नगर में साप्ताहिक बाजार रहता है। इसके बाद भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया। इसके साथ हाट बाजार में भी सब्जी बेचने वालों को दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी। ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने आने वाले किसानों को भी सब्जी लेकर नहीं आने की समझाइश दी। पान ठेला, चाय सहित अन्य दुकानें भी बंद रहेगी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें