ग्रामीण मीडिया संवाददाता
दुखद समाचार -मुलताई विकास खंड के ग्राम केकड़िया(बाड़ेगाव) में गणेश विसर्जन के दौरान कल 23 सितम्बर रविवार को शाम 6.30 बजे बाड़ेगाव में डेम में युवा किसान पंकज डोंगरदिय पिता अर्जुन उम्र 24 वर्ष डूबने से मौत हो गई। लड़के के पिता अर्जुन ग्राम पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दुखी है। पंकज एक युवा किसान और मिलनसार थे। आज सुबह शव परीक्षण उपरान्त उनके ग्राम केकड़िया में अंतिम संस्कार होगा।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें