Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

मुलताई विधानसभा चुनाव बड़ा उलटफेर, दो की टिकिट लगभग तय

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई

मुलताई पारदी काण्ड हाईकोर्ट के 12.9.2018 ( बुधवार} के फैसले का मुलताई विधान सभा पर सीधा असर हो सकता है।

मुलताई में विधान सभा चुनाव की गर्मी सर पर थी।  अचानक पारधी काण्ड में आरोप तय होने से एक भूकंप सा आ गया।  कई नेताओ के दिल के अरमान आँसूओ में बह गए। नेता पार्टीओं की शर्ते और उच्च न्यायलय के दिशानिर्देश और निर्वाचन की गाइडलाईन से परेशान हो रहे है. जिसके कारण इनकी टिकिट की दावेदारी ही संकट में आ गई।
सबसे पहले पारधी काण्ड के बारे में संक्षिप्त में जाने- दिनाँक 11 सितम्बर 2007 करीब आज से 11 साल एक दिन पहले की घटना है। इस के लिए पीड़ित पक्ष ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका 15189 /2007 दाखिल की उच्च न्यायालय ने समस्त घटना की सीबीआई को जांच करने के आदेश जारी किये। रिट याचिका क्रमांक 443 /2010   इस प्रकरण में  दिनाँक 12 सितम्बर 2018 ( बुधवार) शाम को हाईकोर्ट न्यायालय के माननीय न्यायधीश माया विश्वलाल ने अपना निर्णय में राजा पवार और सुखदेव पांसे सहित अन्य को हत्या के मामले में आरोपी बनाने के आदेश दिए। जो तत्काल ही पुरे जिले में आग सा फेल गया।
अगर इसका मुतलाई विधान सभा के संदर्भ में देखें तो चुनाव के टिकिट के दावेदारों पर तलवार लटकी दिखाई दे रही है। 
भाजपा में पहले तीन दावेदार थे।  वर्तमान विधायक, राजा पवार और विजय देशमुख जिसमे से विजय राव देशमुख कुछ दिनों से मार्केट से गायब है और राजा पवार पर हत्या का आरोप है और 12 तारीख की सुनवाई के बाद इसका और सही खुलासा हो पायेगा। वर्तमान स्तिथि के अनुरूप साथ ही पार्टी की गाइड लाइन के हिसाब से ये भी गायब ही समझे अब एक मात्र बच गए है वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख।  गुरु अब गायब हो चुके है।

अब कांग्रेस में पहले से ही कमलनाथ जी के राईट हेंड सुखदेव के ही दावेदार माना जा रहा था। पांच पांडव एकता का परिचय देते हुए एक दूसरे का नाम प्रस्तावित कर रहे थे।  पार्टी की गाइड के अनुसार अब प्रमुख दावेदार भी लगभग जाते नज़र आरहे हैं तो अब प्रमुख रूप से पीआर बोडखे और वरिष्ठ कांग्रसी मोहन परिहार का नाम गुरूवार से मार्केट में आ रहा है। ये राजनीति है।  यहां अंतिम समय तक भी कुछ भी हो सकता है।  भाजपा के और कांग्रेस के राजा और सुखदेव को फ़ैसला पक्ष में नही आने से जोर का झटका लग सकता है वर्तमान में स्तिथि खराब ही है।  इस फैसले के एक दिन पहले ही प्रदेश के मुख्या शिव राज सिंह को उनके होटल में मिठाई से तौला गया था जिसे देखकर इनकी स्तिथि मजबूत लग रही थी पर अब ये सुचना आ गई। इस बार तो उनकी टिकिट भजापा से तय थी। ग्रामीण मीडिया ने पारधी काण्ड के चालन की प्रमाणित प्रतिलिपि का बारीकी से अध्ययन किया है। मामला अभी भी माननीय न्यायलय में विचारा धीन है।
अभी तक का आकलन तो यही बोलता बी जे पी ओर कांग्रेस से अब साफ सीटे दिख रही।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें