ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पवित्र नगर मुलताई में अतिक्रमण के कारण पहले ही छोटी छोटी सड़के है। उस पर भी नव निर्मित भवनों की मिर्माण सामग्री जैसे- रेत ,गिट्टी, ईट के अलावा वाहन, दुकानों के विज्ञापन के बोर्ड से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। नगर में एक तो लोकनिर्माण विभाग की सड़के है। कुछ का रख रखाव का काम नगर नगरपालिका के पास है। कुछ लोगो के कारण बहुत बड़ी संख्या में लोग परेशान होते है। शासनस्तर से इनको मौन सहमति रहती है। मासोद रोड जिसकी चौड़ाई रिकार्ड में 80 फिट है , आज 80 सेंटीमीटर भी स्थान साइड पटरी का नहीं है। रेत सड़को के बीच तक है , दो चक्का वाहन रोज गिरते है। आगे हालत विडिओ में देखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें