ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई
मुलताई नगरपालिका ने नगर में बड़े पैमाने पर पात्र और अपात्र दोनों प्रजाति के प्रधानमंत्री आवास बनाए है। एक भव्य कार्यक्रम करके गृह प्रवेश चुके है। ग्रामीण मिडिया ने देखा अचानक सम्पूर्ण जिला में शौचालय बन चुके है। इसकी जानकारी शासन तक पहुंच गई। उसके बाद भी पहले से ज्यादा नागरिक सावर्जनिक रूप से घर के बहार शौच के लिए जा रहे है। नव निर्मित इस प्रधान मंत्री के अधिकाँश नव निर्मित आवाज़ की अंतिम किश्त भी मिल गई है. ये सभी और जो निर्माणाधीन है वे परिवार फिर से घर से बहार जाने लगे है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें