Pages

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

सब्जिओं का समर्थन मूल्य और भावन्तर योजना लागू हो। पत्ता गोंभी 1 ऱु kg

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई क्षेत्र के किसान पत्ता गोभी के भाव से परेशान। 7 रुपए किलोग्राम की पत्ता गोभी के कम हो करके भाव 1 रुपए हो गए है। प्रति दिन लगभग 100 ट्रक गोभी निकलती है। 1 ट्रक में 21 टन माल आता है। मध्यप्रदेश में मुलताई नम्बर वन पर है। प्रति एकड़ लागत 35 हजार आती है। किसानों और ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की मांग है, पत्ता गोभी और दूसरी सब्जिओं के समर्थन मूल्य और भावन्तर सरकार लागू करे। पत्ता गोभी का समर्थन मूल्य 3 रुपए कम से कम हो।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें