Pages

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

विधान सभा चुनाव मुलताई 2013 में एक तरफा जीत दर्ज की थी ,भाजपा के चंद्रशेखर देशमुख में 40 हजार 65 मतो से सुखदेव पांसे को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जाग मतदाता अब तेरी बारी आई, विधान सभा चुनाव 2013 में भाजापा के चन्द्रशेखर देशमुख ने एक तरफा जीत दर्ज की थी। कुल मतदान 1 लाख 55 हजार 560 में से 1 लाख 50 हजार 90 याने 77.11% मतदान हुआ था। जिसमे से 57.11% प्रतिशत रिकार्ड मतदाताओं ने भाजापा को मुलताई विधान सभा में चन्द्रशेखर देखमुख के पक्ष में किया। 84 हजार 384 मत मिले। निकटम सुखदेव पांसे को 52 हजार 485 मत से हार-जीत का भारी अंतर 40 हजार 65 मत का और बाकी की जमानत जप्त जिसमे समाजवादी पार्टी के अनिल सोनी को 1 हजार 924 मत,रजनीश गिरे शिवसेना 936, बहुजन समाज धनराज झरबड़े 2 हजार 775, गोंडवाना को 774 मत निर्दलीय हरिराम जयराम नागले 1हजार 455 मत। एक तरफा जीत थी। चन्द्रशेखर देशमुख की भाजापा के कमल के फूल की मुलताई विधान सभा में




 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें