ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बस स्टेंड दुनावा के पास मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने सड़क किनारे खड़ी। एक सवारी बस को विपरीत दिशा में आकर कार क्रमांक MP09CN 4536 इंदवीर पिता प्रताप सरदार इंदौर के नाम से रजिस्टर है। प्रत्यक्ष दर्शी लोगो ने बताया कि कार का ड्राइवर नीद या नशे में लग रहा था। ढाबे के पास भी गाडी अनियंत्रित हुई थी। दोनों वाहन दुनावा पुलिस चौकी में है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें