Pages

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

मुलताई तहसील में घोर जल संकट में डेमो से पानी की चोरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
मुलताई इस साल कम बरसात के कारण पानी को घोर संकट के हालत होने है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग मुलताई 2018-19 हेतु सिचाई के लक्ष्य का निर्धारण रिपोर्ट के अनुसार रवि सिचाई में अधिकाँश सिचाई के डेमो जल भराव मात्रा कम होने से सिचाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। किसी भी किसान से अनुबन्ध नही हुए। शेष पानी आरक्षित करके रखा है। इसके बाद भी कुछ किसान पानी की बिना अनुमति के डेमो पर मोटर लगा करके आरक्षित जल की चोरी कर रहे है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने आज ग्राम चौथिया के किसानों से बात की सब ने एक स्वर में पानी की सुरक्षा की बात कही। गर्मी में हालत खराब हो जायेगी। पलायन के हालत होंगे। कलेक्टर के आदेश की ग्राम में अवेल्हना हो रही है। नेताओ से भी ग्रामीण नाराज है।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें