Pages

रविवार, 18 नवंबर 2018

अब तेरी बारी आई ,मुलताई विधान सभा के ग्रामो के बदहाल ग्राम खरसाली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता जागमतदाता

ग्रामीण मीडिया के जागमतदाता मतदाता अब तेरी बारी आई किसकी कीमत पर किसका विकास में आपका स्वागत है। जाने मुलताई विधान सभा के  बहाल, मुलताई से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल ग्राम खरसाली के मतदाता परेशान है शासन किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ नहीं मिले  । वर्ष २०१३ के चुनाव के रिपोर्ट किस पार्टी को कितने वोट यहां के मतदाताओं ने दिए थे।  उसके अनुपात में निर्वाचित नेताओ ने कितना विकास किया।90 % वोट भाजापा को दिए 5 साल में एक भी बार विधायक गांव नहीं आया। अब चेहरा बदल दिया है. 
मतदाता क्रमांक 163 ग्राम खरसाली चुनाव वर्ष 2013 में कुल मतदान 390 में से 285 भाजपा के के कमल के फूल से चंद्रशेखर देशमुख को कांग्रेस 77 को आनंद राव कुमरे को शून्य 0 मत बाकी के अन्य को। पांच साल बाद की हालत देखे और ग्रामीण क्या कहते है सुने ???????? ग्रामणी मीडिया की मैदानी रिपोर्ट। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें