Pages

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

मुलताई, विधान सभा मे विकास की आड़ में व्याप्त भृष्ट्राचार, एक सड़क दो बार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई जागमतदाता अब तरी बारी आई, किसकी कीमत पर किसका विकास मुलताई में नेताओ ने कई ग्रामीण सड़को को एक बार की जगह दो बार बनाई। एक बार आरईएस विभाग ने 23 लाख में रोजगार गारंटी से मजदूरों के स्थान पर पेटी ठेके में मशीनों से वह भी आधी अधूरी अधिकारियो और नेताओं ने काटी चांदी। दूसरी पारी में प्रधानमंत्री सड़क योजना से 3 किलोमीटर में डामरीकरण 92 लाख 27 हजार में बनी। विपक्ष भी रहा खामोश। सु श्री माधुरी पटेल थी, उस समय अधिकारी ग्रामीणों ने शिकातय की थी। राजा पवार जनपद अध्यक्ष थे। विपक्ष में सुखदेव पांसे।
 www.graminmedia.co

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें