ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम
मुलताई सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेलगांव में रिश्तेदारों को दीपावली की बधाई देने गए युवक की उसके ही मौसेरे भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों आरोपी भाई फरार हो गए। पुलिस तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है। बोरगांव निवासी उमेश पिता हरिराम साहू (28) 8 नवंबर को दीपावली की शुभकामनाएं देने रिश्तेदारी में सेलगांव गया था। इस दौरान खेत के पास उसे मौसेरे भाई धर्मराज उर्फ धरमू पिता पन्ना साहू, युवराज पिता पन्ना साहू और उमेश पिता पन्ना साहू मिल गए। तीनों भाइयों और उमेश के परिवार के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस बात को लेकर तीनों भाइयों ने उमेश के साथ विवाद कर उमेश के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। जिससे उमेश जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे पत्थरों से मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद तीनों भाई फरार हो गए। ग्रामीणों ने उमेश की हत्या की सूचना उसके पिता हरिराम को दी। सूचना पर हरिराम सेलगांव पहुंचा तो पुत्र उमेश मृत अवस्था में पड़ा मिला। हरिराम की सूचना पर पुलिस ने धर्मराज, युवराज और जगन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें