ग्रामीण मीडिया संवाददाता
खेड़ीसांवलीगढ़| अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा बैतूल के माध्यम से ताप्ती घाट (खेड़ी) पर मनोकामना पूर्ति के लिए साधक गुरुमंत्रों का लगातार जप कर रहे हैं। तीन दिनों से जारी इस अनुष्ठान का समापन 25 दिसंबर को महायज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा। उल्लेखनीय है लगातार 11 साला से गुरुमंत्र की 11 लाख मालाओं का जाप किया जा रहा है। साधक परिवार के मनोज अग्रवाल ने बताया विश्व शांति मंदिर निर्माण शिविर सफलता काे लेकर यह अनुष्ठान जारी है। कार्यक्रम में साधक परिवार के सभी गुरु भाई-बहनों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। कार्यक्रम के अंत में मां ताप्ती को चुनरी भी अर्पित की जाएगी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें