Pages

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

खबर का असर,अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिये प्रशासन की बड़ी कारवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
आजाद वार्ड में चार - पांच स्थानों  पर अवैध शराब बेची जाती है।  अवैध शराब बिक्री से परेशान वार्ड ने मंगलवार रात पुलिस  थाना और बुधवार को तहसील  कार्यालय पहुंचकर आवदेन दिया था।  वारव्ड ासियों ने वार्ड में अवैध शराब  बेचने वालों की नामजदशिकायत भी  की थी। शिकायत के बाद गुरुवार को  आबकारी की टीम ने वार्ड में पहुंचकर  अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों  पर दबिश दी। दबिश के दौरान अवैध  शराब बरामद नहीं हुई। टीम के आने  के पहले ही अवैध शराब बेचने  वालों ने शराब हटा ली थी। जिससे  आबकारी की टीम को बेरंग लौटना  पड़ा। आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया शिकायत पर टीम  लेकर वार्ड में पहुंचे थे। वारव्ड ासियों  ने जिन लोगों की शिकायत की थी,  उनके घरों की तलाशी ली। तलाशी  के दौरान शराब नहीं मिली। इस  स्थिति में जिन लोगों की शिकायत  हुई थी, उन्हें बुलाकर अवैध शराब  नहीं बेचने की समझाइश दी। साथ ही आबकारी की टीम ने वारव्ड ासियों  को अवैध शराब बिकते दिखाई देने  पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा।


 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें