ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
..
भैंसदेही
भैंसदेही मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गुदगाँव चौपाटी पर एक यात्री बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर खड़ी डायल 100 ने तत्काल दोनों घायलों को भैंसदेही के शासकीय चिकित्सालय लाया लेकिन हालत गंभीर होने से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।
मिली जानकारी अनुसार भैंसदेही के कौडी़ढाना वार्ड निवासी यशवंत पिता राम जी महाले उम्र 50 वर्ष एवं संतोष चिन्ध्या जी 45 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल से एक तेरहव्ही कार्यक्रम में शामिल होने आष्टा ग्राम गए थे और वहां से लौट रहे थे । गुदगाँव चौपाटी पहुंचने पर बैतूल से आ रही हिना बस ने चौपाटी पर ही मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
यह दुर्घटना घटते ही चौपाटी पर अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने बस को रोक दिया लेकिन बस ड्राइवर फरार हो गया मौके पर डायल 100 से घायलों को तत्काल भैंसदेही चिकित्सालय लाया जहां तात्कालिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । बताया गया कि हिना बस क्रमांक एमपी 48 पी 7111 का चालक बस को काफी तेज गति से चला रहा था और इस मार्ग पर इस कंपनी की बसें भी काफी तेज गति से दौडा़ई जाती है जिसकी शिकायतें पूर्व में भी की जा चुकी हैं ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें