ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई कृषि मंडी में किसानों को लूट और व्यापारियों को छूट। देखे मामला लाखो का मामला इस साल समाचार प्रकाशित करने तक मंडी में 15 हजार किवंटल याने 30 हजार बोर अनाज का व्यापार हुआ। मंडी में हमाली की दरों से कुल भुगतान किसानों ने 22 लाख 50 हजार का अपने भुगतान पट्टी में से व्यापारियो के माध्यम से कटा है। सारा हिसाब किताब खातों में दर्ज है। लंबे समय से चालू है। जाँच करें । किसानों से प्रांगण में भी नगद लिया जाता है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें