ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला
|आमला. गुरुवार रात दो नकाबपोशों ने देशी कट्टेदिखाकर लट और ू चोरी की तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। नकाबपोश आमला की अाेर बढ़े तभी रास्ते में उन्हें लोगों ने घेर लिया। इस दौरान आरोपी अपनी बाइक और देशी कट्टा छोड़कर भाग गए। लोगों ने आरोपियों का एक बैग और देशी कट्टा पुलिस के हवाले किया है। दोनों ही वारदातों के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
रात 8ः30 बजे रतेड़ा के यादव पेट्रोल पंप पर सेल्समेन महादेव यादव और नमीष यादव थे। इस दौरान दो नकाबपोशों ने बाइक पंप के दफ्तर के पास लगाई और अंदर घुसते ही सेल्समेन से कहा जगह पर बैठ जाओ। जितना पैसा है निकाल कर दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। इस दौरान एक आरोपी के हाथ में देशी कट्टा था। जबकि दूसरे ने सेल्समेन से मोबाइल छीना और तलाशी ली। काउंटर की तरफ नहीं बढ़े। टेबल पर रखा एक बेग अपने साथ ले गए। वारदात के बाद सेल्समेन महादेव यादव ने बाइक से आरोपियों का जमदेही गांव तक पीछा किया, लेकिन आरोपी आगे निकल गए। पेट्रोल पंप संचालक यशवंत यादव ने बताया आरोपी रुपयों की गलतफहमी में काला बैग लेकर भागे थे। जबकि इसमें 500 रुपए, चेकबुक, रिन पुस्तिका सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
मामला 1
पिकअप मालिक नसीम ने जो बाइक पुलिस को दी है। वह तोरनवाड़ा गांव के रहने वाले एक रेलकर्मी की है। इसे मालूम ही नहीं था कि उसकी बाइक रेलवे के साइकिल स्टैंड से चोरी हो चुकी है। परिवहन विभाग के दस्तावेजों में यह बाइक नारायण के नाम पद दर्ज है। यानी आरोपियों ने पहले बाइक चुराई फिर पेट्रोल पंप पर और तीसरी वारदात पिकअप ड्राइवर के साथ की।
मामला 3
पेट्रोल पंप के बाद आरोपी छावल के रास्ते आमला की ओर आ रहे थे। काजली जोड़ पर एक पिकअप का ड्राइवर मुजफ्फर और कंडक्टर पवन रास्ते में शौच के लिए रुके थे। इनको भी आरोपियों ने कट्टा दिखाकर 500 रुपए लूटे। पिकअप वाहन मालिक शेख नसीम ने बताया ड्राइवर की सूचना पर वे काजली की ओर जाने लगे। तभी दो लोग बाइक से आ रहे थे, तो उन्होंने दोनों की बाइक रोक ली। इस दौरान बाइक और हाथ से कट्टा गिरने पर दोनों आरोपी अंधेरे में पैदल भाग निकले। नसीम के अनुसार उन्होंने तुरंत ही थाना प्रभारी एसके चौहान को वारदात की जानकारी दी और आमला थाने में कट्टा और आरोपियों के पास से मिला एक काला बैग तथा बाइक जब्त कराई।
मामला 2
किसी ने कट्टा थाने में नहीं दिया है
लूट की वारदात जरूर सामने आई है, लेकिन कट्टा जब्त नहीं हुआ है। किसी व्यक्ति ने कट्टा थाने में पहुंचाया भी नहीं है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे। एसके चाैहान, थाना प्रभारी
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें