ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ट्रेन से गिरा युवक पोल से टकराया, मौत
बैतूल| शहर माचना ब्रिज के पास गुरुवार को ट्रेन से एक युवक गिरकर पाेल से टकरा गया, जिससे उसकी माैत हा़े गई। पुलिस ने बताया माचना ब्रिज के पास खंभा नंबर 852 पर उक्त घटना हुई। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी।
पटरी पार करते समय वृद्ध ट्रेन की चपेट में आया, माैत
बैतूल| सदर क्षेत्र में पटरी पार करने के दौरान गुरुवार काे एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी के आरएल राठौर ने बताया सदर क्षेत्र में पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। शव के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने शिनाख्त नहीं हो सकी है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें