ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
मुलताई में इन दिनों भाजपा के चुनाव हारने के बाद अगले ही दिन से नगरपालिका में भी गर्मागर्मी का माहौल नज़र आने लगा। नगरपालिका परिषद में जनप्रतिनिधियों की आपसमे ही नही बनते नज़र आरही। चुनाव के बाद फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर भी गालीगलौच का आलम देखने को मिला। आप खुद नीचे फ़ोटो में फेसबुक ओर व्हाट्सएप्प की क्लिपिंग देखें और आकलन करें। साथ ही यह अंदेशा भी है कि माँ ताप्ती की।माह आरती का ज़िक्र भी इन पोस्ट्स में किया गया जिससे नगर का शांति प्रिय माहौल बिगड़ने की भी आशंका है। प्रशासन इस ओर ध्यान दे।
7
।www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें