Pages

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

पोस्टमार्ट करने गए, डॉ ने कहा पशु तो जीवित है, मृत नही है।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता वीडियो को खुलने में समय लगता है। सामाचार देखने को थोड़ा इंतजार करे. 



मुलताई , पशुपालन विभाग के डॉक्टर उबनारे और डॉ रवि ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया कि, कई बार गलत सूचना किस प्रकार से परेशानी का कारण बनती है। एक पशु पालक ने दूरभाष पर पशु विभाग के डाक्टर को बताया की, उनकी गाय मर  चुकी है।  उसका बीमा है। शव परीक्षण करे। समय अवधि में डाक्टर ने ग्राम पहुंचे तो देखा की गाय तो आँख खोल करके देख रही है और वो जीवित है। सूचना कर्ता किसान ने अपनी भूल सुधारते हुए कहाँ के मेरी पत्नी ने मुझे भूल वश गलत जानकारी दी और मैंने आप को बुला लिया।  ये गाय लम्बे समय से बीमार है। पूरा विभाग परेशान हुआ। ग्रामीण मीडिया किसानो से निवेदन करता है कि , पूरी जानकारी के बात में ही सुचना दे या किसी की शिकायत करे। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें