ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम कोंडर से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को किराना दुकानदार जितेंद्र शिवहरे एवम नरेन्द्र बेले ने बताया कि, आज रविवार रात 8 बजे गाँव मे एक बोलेरो जीप में अज्ञात 8 से 9 व्यक्ति ने कहा कि वे आबकारी विभाग से है। दुकान की जाँच की कुछ नही मिला । दुकान की पेटी में से 10 से 12 हजार ऱु निकाल करके चलते बने। इस घटना की तत्काल शिकायत पुलिस को 100 नम्बर पर फोन करके, 181 पर शिकायत की और ग्रामीण मीडिया को सूचना दी। 9.30 रात तक पुलिस नही पहुची थी। आबकारी विभाग ने इस बात की पुष्टि की उनके विभाग की कार्यवाही नहीं थी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें